दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम : निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, तीन मजदूर घायल - द्वारका एक्सप्रेसवे

छोटी होली के दिन गुरुग्राम के दौलताबा के पास एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया. कुछ मजदूरों के दबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा
निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा

By

Published : Mar 28, 2021, 4:08 PM IST

गुरुग्राम: रविवार सुबह द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा नीचे गिर गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 7.30 बजे के आसपास हुआ.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा नीचे गिरा हुआ था. वहां अफरा-तफरी मची हुई थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी.

मौके पर पहुंचे डीसीपी दीपक सहारण ने बताया कि इस हादसे में तीन मजदूरों को चोट आई है, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है. फ्लाईओवर का स्लैब हटाए जाने पर पता चलेगा कि नीचे और कोई दबा है या नहीं. राहत और बचान कार्य जारी है और फ्लाईओवर पर काम कर रहे इंजीनियर्स से पूछताछ की जा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ है.

पढ़ें-शाह का दावा- बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी भाजपा

बता दें कि ये एलिवेटिड फ्लाईओवर गुरुग्राम से दिल्ली द्वारिका तक बन रहा है. बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री ने द्वारिका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण भी किया था और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के आदेश दिये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details