दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: 14 महीने में दूसरी बार गंगा में समाया पुल, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश

बिहार में सुल्तानगंज-अगुवानी पुल एक बार फिर नदी में समा गया है. इस बार पुल का चार पिलर गंगा में समा गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि इससे पहले भी 30 अप्रैल 2022 की रात को यह पुल गिर गया था. सूचना मिल रही है कि एक गार्ड लापता हो गया है.

भागलपुर में पुल गिरा
भागलपुर में पुल गिरा

By

Published : Jun 4, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 9:34 PM IST

सुल्तानगंज और अगुवानी में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरा

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिर गया है.सुल्तानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल का चार पिलर गंगा में समा गया है. इसका वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी यह पुल गिर चुका है, जिसकी जांच चल रही है. वहीं रविवार को एक बार फिर पुल गिरने से निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह देखते ही देखते पुल के चार पाये गंगा नदी में समा गए. लगभग एक सौ मीटर तक पुल गिर गया है. हालांकि इस घटना में हताहत की अभी तक कोई सूचना नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंःभागलपुर के अगुवानी पुल का हिस्सा जमींदोंज होने पर उठे सवाल, विपक्ष ने सरकार को घेरा

अधिकारियों में मचा हड़कंपः घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी सकते में हैं. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पुल के कुछ स्पेन गिरे हैं. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही पता चल सकेगा. अभी कुछ भी कहना सही नहीं है.

"घटना की जानकारी मिली है. पुल का कुछ स्पेन गिर गया है. घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. पहुंचने के बाद हालात के बारे में बता पाएंगे. अभी कुछ भी कहना सही नहीं है."-योगेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम

एक गार्ड लापताः पुल गिरने से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. रविवार होने के कारण निर्माण काम नहीं चल रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. घटना के बाद से अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं. हालांकि पुल किस कारण गिरा है, इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. हालांकि यह सूचना आ रही है कि एक गार्ड लापता हो गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने मांगी रिपोर्ट:उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुल्तानगंज अगवानी घाट स्थित गंगा नदी में पुल के ध्वस्त हो जाने के मामले में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से पूरी जानकारी ली है. उन्होंने दोषियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

सुल्तानगंज अगुवानी पुल गिरा

"यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमलोग तो उम्मीद लगाए थे कि इस साल नवंबर या दिसंबर में उद्घाटन कराएंगे. जो भी दोषी होंगे, वह जरूर दंडित होंगे. मामले की जांच होगी"- डॉ ललित कुमार मंडल, जेडीयू विधायक, सुल्तानगंज

सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है यह पुलः इधर, पुल गिरने की खबर आग की तरह फैल गई है. परबत्ता विधायक ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि निमार्ण कार्य की क्वालिटी ठीक नहीं है. बता दें कि सुल्तानगंज अगुवानी पुल सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. एसपी सिंगली नाम की कंपनी इस पुल का निर्माण कर रही है.

ETV Bharat GFX

इससे पहले कब गिरा था पुल?: बता दें कि इस पुल का निर्माण करीब 1, 710 करोड़ से किया जा रहा है. 3.160 किलोमीटर तक बनने वाले इस पुल का सीएम नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को आधारशिला रखी थी. 9 मार्च 2015 को पुल का निर्माण शुरू हुआ था. 30 अप्रैल 2022 को भी यह पुल गिर चुका है. रात के वक्त निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढह गए थे. इस घटना के बाद सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे.

Last Updated : Jun 4, 2023, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details