दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के सांबा में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से 27 लोग घायल - सांबा में निर्माणाधीन पुल ढहा

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने (under construction bridge collapses) से करीब 27 लोग घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर श्रमिक हैं. घायलों में से दो की हालत गंभीर है.

under construction bridge collapsed
सांबा में निर्माणाधीन पुल ढहा

By

Published : Jan 2, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 12:25 AM IST

जम्मू :जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने (under construction bridge collapses) से करीब 27 लोग घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर श्रमिक हैं. अधिकारियों ने कहा कि निर्माणाधीन पुल के लोहे के शटर गिरने से यह हादसा हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि इस पुल का निर्माण जिले के विजयपुर इलाके में देविका नदी पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कर रहा है. उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजकर 15 मिनट पर दो खंभों को जोड़ने वाला लोहे का टुकड़ा गिर गया.

जम्मू-कश्मीर के सांबा में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के तत्काल बाद राहत अभियान चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में से दो की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि अभी दुर्घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

उपायुक्त (डीसी) सांबा, अनुराधा गुप्ता ने कहा कि पुल का निर्माण बीआरओ कर रहा था. सभी मजदूरों का पता लगा लिया गया है. अब यह पुष्टि हो गई है कि कोई भी अंदर नहीं फंसा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2022, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details