भागलपुर/सुलतानगंज: बिहार के भागलपुर के सुलतानगंज में निर्माणाधीन अगुवानी पुल मामूली आंधी भी नहीं झेल सका (Under Construction aguani Bridge in Sultanganj). करीब 1,710 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह पुल शुक्रवार को धराशायी हो गया. हालांकि इस हादसे जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये की क्षति हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल का ढांचा गिरने के दौरान कई लोगों की जान बच गई. घटना कि जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल, अंचलाधिकारी शंभुशरण राय और प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु मौके पर पहुंच गए.
विधायक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: मौके पर पहुंचे जेडीयू विधायक ललित नारायण मंडल (JDU MLA Lalit Narayan Mandal) ने इस पुल के निर्माण को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुल के निर्माण में भरपूर भ्रष्टाचार हुआ है. अगुवानी पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं था. भ्रष्टाचार का ही नतीजा है कि मामूली सी आंधी और बारिश में पुल का ढांचा गिर गया. विधायक का कहना है कि वे पहले भी अगुवानी पुल का निरीक्षण कर चुके हैं. उस समय भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया था.
'इस हादसे की निष्पक्ष और विस्तृत जांच होनी चाहिए. पुल के निर्माण के दौरान की गई गड़बड़ियों के कारण यह हादसा हुआ है. जांच कर पता लगाना जरूरी है कि इस पुल के गिरने के लिए कौन जिम्मेदार है.'-जेडीयू विधायक ललित नारायण मंडल