दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झांसी में योगा करते वक्त ट्रक ने छह बच्चों को रौंदा, तीन की मौत - झांसी में हृदय विदारक घटना

झांसी-कानपुर हाईवे के किनारे योगाभ्यास कर रहे छह बच्चों को बेकाबू ट्रक चालक ने रौंद दिया. इनमें गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 5:13 PM IST

झांसी दुर्घटना की जानकारी देते एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी.

झांसी : झांसी-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार को योग और मार्निंग वॉक पर निकले छह दोस्तों को ट्रक ने रौंद दिया. इस भीषण घटनाक्रम में तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटनाक्रम से सैकड़ों ग्रामीण हाईवे पर एकत्र हो गए. हादसा पूंछ थाना क्षेत्र के मडोरा खुर्द गांव के पास सुबह करीब छह बजे हुआ. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

हादसे का शिकार सभी बच्चे मडोरा खुर्द गांव के रहने वाले हैं. रोजाना की तरह वह दौड़ने और योग करने के लिए आए थे. सुबह छह बजे वे सर्विस रोड पर योग कर रहे थे. तभी कानपुर की तरफ से तेज गति में आया एक ट्रक डिवाइडर लांदते हुए सर्विस रोड पर जाकर सभी बच्चों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में अमृत सिंह यादव के 12 साल के बेटे अभिराज और ओम प्रकाश यादव के 14 साल के बेटे अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई. चार घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इसमें इलाज के दौरान मुकेश यादव के 21 साल के बेटे अनुज उर्फ भोलू ने दम तोड़ दिया. जबकि लक्ष्य (9), सुंदरम (17) और आर्यन (14) घायल हैं.

योगा दिवस की कर रहे थे तैयारी

परिजन अभिषेक कुमार ने बताया कि जिन बच्चों की माैत हुई वे सर्विस रोड पर बैठकर योग कर रहे थे. जबकि तीन बच्चे खड़े थे. ट्रक को अपनी ओर आता देख जो बच्चे खड़े थे. उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रक बैठे बच्चों को रौंदते हुए तीन अन्य बच्चों के ऊपर चढ़ गया. हादसे की सूचना मिलने पर पूंछ पुलिस मौके पर पहुंची और आननफानन सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद ट्रक खड़ा करके ड्राइवर और क्लीनर नीचे आए. जब उन्होंने बच्चों की लाश देखीं तो ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग गया. आसपास के लोगों ने क्लीनर को मौके पर ही पकड़ लिया. हादसे के बाद थोड़ी देर तक यातायात अवरुद्ध रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात शुरू कराया. हादसे के बाद तीनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : MH Mira Road Murder Case : लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबालने वाले दरिंदे ने खोले कई राज, जानें अपडेट

Last Updated : Jun 9, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details