जशपुर/रायपुर :जशपुर हादसे में CM भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख के मुआवजे का एलान किया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आईजी सरगुजा रेंज जशपुर अजय के यादव ने बताया कि मामले में ASI को निलंबित कर दिया गया है, SHO को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है. 302, 304 आईपीसी और एनडीपीएस के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. उन पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं, आगे की जांच जारी है. स्थिति नियंत्रण में है.
सिलसिलेवार जानिए जशपुर हादसा
पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हैं. अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रशासन कहीं छुपा तो नहीं रहा मौत का आंकड़ा !
जशपुर के पत्थलगांव में हुए हादसा मामले में प्रशासन और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बताए मौत के आंकड़े में विरोधाभाष है. प्रशासन का कहना है कि एक 1 की ही मौत हुई है, जबकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में कुल 4 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. अभी भी कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटनास्थल पर खूब हुआ हंगामा
कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.
घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किया घेराव
गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक कार में गांजा भरा था. आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
जशपुर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) शामिल हैं.
घटना पर सीएम ने जताया गहरा दुख
जशपुर में दशहरा झांकी के दौरान हुई हृदयविदारक घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि 'जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगदजनों की आत्मा को शांति दे'.