कोटा. राजस्थान में कोटा के नयापुरा स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर रविवार को एक बुजुर्ग गश खाकर गिर गया. तभी वृद्ध पर सुअरों के झुंड ने हमला कर (Old man attacked by pigs in Kota) दिया. बुजुर्ग की पहचान झालावाड़ जिले के झालरापाटन इलाके के परोलियावाला गांव निवासी भारत सिंह झाला के रूप में हुई है. बुजुर्ग झालावाड़ की तरफ से आई बस में सवार था.
कर्मयोगी संस्थान के राजाराम जैन जो खुद बस स्टैंड पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि सुअर ने कुछ दिन पहले ही वहां बच्चों को जन्म दिया था. बीते 2 दिनों से सुअर लोगों पर हमले और उन्हें काटने की कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग जिस जगह लघुशंका करने गए थे और बेहोश होकर गिर गए थे, वहां सुअर और उसके बच्चे मौजूद थे. इस दौरान सुअरों के झुंड ने अचेत बुजुर्ग पर हमला कर दिया. सुअरों ने बुजुर्ग के चेहरे को नोंच खाया. वहां खड़े लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल ले गए. वहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया. बुजुर्ग की जेब से कागज और 7 हजार रुपए भी मिले हैं जिनके आधार पर उनकी पहचान हो सकी है.