दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में मिला लावारिस गैस सिलेंडर में IED, बम डिस्पोजल स्क्वायड ने किया डिफ्यूज - IED blast fear

श्रीनगर के परिमपोरा में लावारिस गैस सिलेंडर मिला, जिसे लेकर इलाके में हड़कंप मच गया. खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और IED होने के शक पर बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. बम डिस्पोजल स्क्वायड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 24, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 5:26 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में दिवाली के दिन एक संदिग्ध गैस सिलेंडर मिलने (Unclaimed gas cylinder found in Srinagar) से हड़कंप मच गया. श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर परिमपोरा इलाके में संदिग्ध गैस सिलेंडर मिलने की खबर पाकर मौके पर पुलिस और जांच एजेंसियां पहुंच गई. पुलिस को इस गैस सिलेंडर में आईईडी होने की आशंका होने की वजह से घटनास्थल पर बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया.

बम डिस्पोजल स्क्वायड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईईडी को डिफ्यूज कर दिया. इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि आतंकवादी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम देते हैं. 2016 में पठानकोट एयरबेस में आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिये ही वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए थे.

Last Updated : Oct 24, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details