कोल्लम :तीन सरकारी अस्पतालों की लापरवाही की वजह से एक अजन्मे बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने मामले की शिकायत की है. आरोप है कि अधिकारियों ने कोल्लम जिले के परिपल्ली से महिला को यह कहते हुए वापस भेज दिया था कि कोई समस्या नहीं है. महिला को पेट में तेज दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि अस्पताल बच्चे की मौत की पुष्टि नहीं कर सका है. कोल्लम जिला चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जांच शुरू कर दी है. डीएमओ ने कहा कि अस्पतालों की ओर से लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी. परिपल्ली के कुलमाड़ा की रहने वाली मीरा आठ माह की गर्भवती थी. पेट में तेज दर्द के कारण उन्हें 11 अगस्त को नेदुंगोलम रामा राव मेमोरियल तालुक अस्पताल परवूर में भर्ती कराया गया था. हालांकि उसे बाद में विक्टोरिया महिला अस्पताल और फिर सैट अस्पताल, तिरुवनंतपुरम भेजा गया था.