दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : नेशनल मीडिया सेंटर के पास मिला संदिग्ध सामान, जानें पुलिस जांच में क्या हुआ खुलासा

दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर के पास से एक लावारिस पॉलीथिन बैग मिलने की सूचना मिली है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने जांच की, तो पता चला पॉलीथिन बैग में खिलौना लपेटकर वहां रखा गया था. फिलहाल संसद मार्ग पुलिस आगे छानबीन कर रही है.

bag
bag

By

Published : Apr 5, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली : रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर के पास सोमवार सुबह एक लावारिस पॉलीथिन मिला. सीआईएसएफ ने सूचना मिलते ही लोकल पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया. जांच में पाया गया कि पॉलीथिन में खिलौना लपेटकर वहां रखा गया था. डीसीपी ईश सिंघल का कहना है कि सीआईएसएफ ने अपने स्तर पर मॉक ड्रिल की है.

संदिग्ध पॉलीथिन से बरामद हुआ खिलौना
नई दिल्ली जिला की डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे एक संदिग्ध पॉलीथिन राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के पास मिला. यह जानकारी सीआईएसएफ की तरफ से पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. सावधानी बरतते हुए तुरंत मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. पूरी सावधानी बरतते हुए जब पॉलीथिन को खोला गया तो उसके अंदर से एक खिलौना बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

सीआईएसएफ ने किया मॉक ड्रिल

सीआईएसएफ ने बताया मॉक ड्रिल

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार मौके पर जब सीआईएसएफ के जवानों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल थी. उन्होंने नेशनल मीडिया सेंटर के पास खिलौना रखकर विभिन्न विभागों की सक्रियता देखी गई. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस कॉल को गंभीरता से लिया. संसद मार्ग पुलिस आगे छानबीन कर रही है.

पढ़ेंःउत्तराखंड के चमोली में दिखा 'चमत्कार', सैलाब में बहा मंदिर, पर मूर्ति सुरक्षित

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details