दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता अंतिम दौर में, तेहरान पहुंचे आईएईए प्रमुख - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2015 के समझौते (The Joint Comprehensive Plan Of Action (JCPOA))को पुनर्जीवित करने की उम्मीद के बीच संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी प्रमुख शुक्रवार देर रात तेहरान पहुंचे, ब्रिटेन ने कहा कि एक बातचीत अंतिम चरण में है.

International Atomic Energy Agency
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता अंतिम दौर में

By

Published : Mar 5, 2022, 5:56 PM IST

तेहरान : ईरान के परमाणु कार्यक्रम (The Joint Comprehensive Plan Of Action (JCPOA)) पर वियना में चल रही वार्ता अंतिम दौर पर पहुंच गई है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी के प्रमुख (The UN nuclear watchdog's chief ) ने शनिवार को तेहरान में ईरान के अधिकारियों से मुलाकात की. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency) (आईएईए) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रोसी (Rafael Mariano Grossi) ने कहा कि तेहरान की उनकी यात्रा का मकसद 'शेष मुद्दों पर वार्ता करना' है. क्योंकि वियना में चल रही वार्ता में इस बात पर विचार-विमर्श अंतिम चरण में पहुंच गई है कि क्या 2015 में हुए समझौते को पूर्वरूप में बहाल किया जा सकता है.

पढ़ें: वियना में मंगलवार को फिर से शुरू होगी ईरान परमाणु वार्ता

ग्रोसी ने शुक्रवार रात तेहरान के लिये रवाना होने से पहले ट्विटर पर लिखा कि यह बहुत महत्वपूर्ण समय है, लेकिन सभी पक्षों के लिये एक सकारात्मक परिणाम निकालना संभव है. ग्रोसी ने शनिवार को तेहरान पहुंचकर ईरान के असैन्य परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी से मुलाकात की. उनके ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है. ईरान और पांच अन्य देशों के बीच 2015 में परमाणु समझौता हुआ था. लेकिन 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अपने देश के बाहर निकलने की घोषणा कर दी, जिसके बाद समझौता अधर में लटक गया था. अब इसे बहाल करने के लिये वियना में ईरान और पांच अन्य देशों के बीच वार्ता चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details