दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष की भारत यात्रा स्थगित - संयुक्त राष्ट्र महासभा

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोलकन बोजकिर की इस महीने के अंत में भारत की प्रस्तावित यात्रा को काेराेना की वजह से स्थगित कर दिया गया है.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : May 5, 2021, 2:58 PM IST

संयुक्त राष्ट्र :संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोलकन बोजकिर की इस महीने के अंत में भारत की प्रस्तावित यात्रा को कोविड-19 की वजह से स्थगित कर दिया गया है.

बोजकिर ने कहा कि उन्होंने दक्षिण एशिया की यात्रा के दौरान भारत जाने की भी योजना बनाई थी. लेकिन 'अनपेक्षित स्थिति' की वजह से इसे टालना पड़ा है.

उन्होंने कहा, 'मैं भारत भी जाना चाहता था. यह भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा थी, लेकिन दुर्भाग्य से अनपेक्षित स्थिति आ गई और मुझे भारत की यात्रा को स्थगित करना पड़ा.'

उनसे पूछा गया कि क्या संयुक्त राष्ट्र इस साल सितंबर में महासभा का नियमित सत्र आयोजित करेगा, तो बोजकिर ने कहा कि सितंबर के लिए अभी फैसला करना गलत होगा और इस पर अमेरिका से चर्चा करने के लिए जून सही समय होगा जो संयुक्त राष्ट्र का मेजबान देश है.

उन्होंने कहा, 'अगर मैं मेजबान देश होता, तो मैं अभी से सितंबर की योजना नहीं बनाता, क्योंकि दुर्भाग्यपूर्ण है कि महामारी की वजह से हम दिन या हफ्तों के हिसाब से जी रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें :बाइडन का लक्ष्य, 4 जुलाई तक 70 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पिछले एक हफ्ते से रोजाना कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details