दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UNSC की आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक 26/11 हमलों के पीड़ितों को 'श्रद्धांजलि' : कम्बोज - रुचिरा कम्बोज

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज (Ruchira Kamboj) ने कहा कि मुंबई में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आतंकवाद निरोधक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि है.

ruchira kamboj
रुचिरा कम्बोज

By

Published : Oct 8, 2022, 9:14 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : इस महीने के अंत में मुंबई में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आतंकवाद निरोधक समिति की महत्वपूर्ण बैठक 26/11 के 'भयावह' आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को 'श्रद्धांजलि और एक वक्तव्य' होगी. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि एवं इस समिति की अध्यक्ष रुचिरा कम्बोज ने यह जानकारी देते हुए कहा कि समिति के सदस्य मुंबई हमलों के पीड़ितों की याद पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

भारत के पास वर्ष 2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की अध्यक्षता है. मुंबई और नई दिल्ली में 28-29 अक्टूबर को इस समिति की विशेष बैठकें होंगी, जिसमें नई और उभरती हुईं प्रौद्योगिकी पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में 15 देशों के सदस्य हिस्सा लेंगे.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की अध्यक्ष कम्बोज ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह सच है कि विशेष समिति की मुंबई में बैठक होगी, यह अपने आप में मुंबई में हुई भयानक घटना के लिए एक श्रद्धांजलि और उसे लेकर एक वक्तव्य होगा.'

गौरतलब है कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में 160 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इस हमले की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने रची थी.

उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. पंद्रह देशों की सदस्यता वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्वाचित अस्थाई सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त होगा.

सुरक्षा परिषद के वर्तमान अस्थायी सदस्यों में अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना, भारत, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको, नॉर्वे और यूएई शामिल हैं जबकि चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका इसके स्थायी सदस्य हैं.

पढ़ें- भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ वोटिंग से खुद को बाहर रखा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details