दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umpire Killed: ओडिशा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर की हत्या, पकड़ा गया आरोपी - क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर की हत्या

ओडिशा के चौद्वार में इलाके क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर की भूमिका निभा रहे एक युवक की हत्या कर दी गई. क्रिकेट मैच दो गांवों के बीच हो रहा था.

Etv BharatUmpire Killed For Wrong Decision During Cricket Tournament in Chaudwar Odisha.
Etv Bharatओडिशा के चौद्वार में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर की हत्या

By

Published : Apr 3, 2023, 12:07 PM IST

कटक:ओडिशा में कटक के चौद्वार में इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर की मामूली सी बात पर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान लकी राउत (22) के रूप में हुई है. वह कटक जिले के महिसलंदा गांव का रहनेवाला था. इस मैच में वह अंपायर की भूमिका निभा रहा था. इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

चौद्वार थाना क्षेत्र के महिसलंदा गांव में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था. दो गांव बेरहामपुर और शंकरपुर की टीम आपस में मैच खेल रही थीं. खेल के दौरान गलत फैसले के कारण इसी गांव के स्मृति रंजन राउत नाम के एक युवक को अंपायर के फैसले पर गुस्सा आ गया और वह उससे बहस करने लगा. स्मृति ने कथित तौर पर उस पर बल्ले से हमला किया और चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल लक्की को एससीबी मेडिकल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Engineering student dead: ओडिशा में होस्टल में इंजीनियरिंग की छात्रा मृत पाई गई, परिवार ने रैगिंग का आरोप लगाया

घटना के चश्मदीद और अंपायरों में से एक पृथिरंजन सामल ने कहा, 'मैच के दौरान पहली गेंद खेलने वाला ब्रह्मपुर का बल्लेबाज आउट हो गया. तभी ब्रह्मपुर गांव के जागा राउत से उसकी कहासुनी हो गई. फिर मुख्य आरोपी स्मृतिरंजन राउत मौके पर पहुंचा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह खेल के मैदान में घुस गया. फिर आरोपी जग्गा और स्मृति ने पीछे से लकी का हाथ पकड़ लिया और स्मृतिरंजन ने चाकू से हमला कर दिया. हालाँकि, हमलावरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details