अजमेर. उत्तर प्रदेश में उमेश पाल मर्डर केस के तार खेताराम अजमेर से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम की आखरी लोकेशन अजमेर में मिली है. यही वजह है कि 15 दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने अजमेर पहुंचकर दरगाह क्षेत्र की होटलों और गेस्ट हाउस में सघन जांच पड़ताल की थी. यहां के कुछ होटलों की सीसीटीवी फुटेज भी यूपी पुलिस ने बारीकी से खंगाली थी.
पुलिस के सूत्रों की मानें तो गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अजमेर में थी. दोपहर से दरगाह क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम होटलों में तलाशी कर रही थी. हालांकि इस मामले में राजस्थान पुलिस के अधिकारी अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है. बता दें कि गुड्डू मुस्लिम पर भी 5 लाख रुपए का यूपी पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस के गुड्डू मुस्लिम के मोबाइल लोकेशन और अजमेर में स्थित एटीएम कैश ट्रांजेक्शन होने के प्रमाण मिले हैं. सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) टीम के अधिकारी और पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में इलाके में सर्च कर रहे हैं.
दरगाह क्षेत्र के अलावा उन्होंने क्लॉक टावर थाना क्षेत्र की होटलों के भी रजिस्टर को गहनता से जांच पड़ताल की है. लेकिन इस बारे में दरगाह थाना और क्लॉक टावर थाना के अधिकारी भी यूपी पुलिस एसटीएफ टीम की अजमेर में मौजूदगी से साफ इंकार कर रहे हैं. परंतु यूपी पुलिस की पड़ताल में गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन अजमेर में होने की बात से स्थानीय पुलिस में भी चर्चा जोरों पर है, हालांकि इस मामले में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.