कौशांबी:जिले से एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े होने की आशंका में दो लोगों को उठाया है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के वाट्सएप ग्रुप 'शेर-ए-अतीक' से ये लोग जुड़े हुए थे. असद इस ग्रुप का एडमिन था. इसमें 14 जिले के 56 लोग जुड़े थे और आपस में संदेशों का अदान-प्रदान कर रहे थे. यह जानकारी पुलिस के सूत्रों से पता चली है.
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का नाम सीसीटीवी फुटेज के बाद आया है. इसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड से पहले असद का 'शेर-ए-अतीक' नाम से एक वाट्सएप ग्रुप चलता था. इसको उमेश पाल हत्याकांड से पहले डिलीट कर दिया गया. लेकिन, एसटीएफ ने इसको ट्रेस कर लिया. सूत्रों की मानें तो ग्रुप के मेंबर इसके बाद वाट्सएप कॉलिंग के जरिए आपस में जुड़े रहे. इसी में प्रयागराज का रहने वाला अबू जैद भी शामिल था. मौजूदा समय में अबू जैद अपनी ननिहाल कौशांबी जिले के कोखराज कोतवाली के सिहोरी गांव में रहता था.