कौशांबी: उमेश पाल की हत्या के बाद विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह ओमप्रकाश पाल ने अपनी जान को खतरा बताया है. उसका कहना है कि माफिया अतीक का शार्प शूटर अब्दुल कवि उस पर एक बार हमला कर चुका है. उसके बाद से वह फरार है. अब्दुल कवि उसके बगल के गांव में ही रहता था. ओमप्रकाश का कहना है कि शूटर अब्दुल की गिरफ्तारी के लिए तो पुलिस प्रयास कर रही है लेकिन, उसको कोई सुरक्षा नहीं दी है.
बता दें कि सराय अकिल कोतवाली के चकपिन्हा गांव निवासी ओम प्रकाश पाल भी उमेश पाल की तरह राजूपाल हत्याकांड का गवाह हैं. माफिया अतीक के शार्प शूटर अब्दुल कवि ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहली अक्तूबर 2020 को ओमप्रकाश को राजूपाल हत्याकांड में गवाही नहीं देने की धमकी दी थी. साथ ही बात नहीं मनाने पर अब्दुल कवि ने ओम प्रकाश पर तमंचे से फायर भी किया था. उस समय किसी तरह ओम प्रकाश ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई थी. तब ओमप्रकाश की तहरीर पर सरायअकिल कोतवाली में जानलेवा हमला, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था.
उसके बाद से पुलिस ने अब्दुल कवि को गिरफ्तार करने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन, वह पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने कवि पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. साथ ही उसके घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मार कर बुलडोजर कार्रवाई भी की. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया था. इसके बाद अब्दुल कवि, उसके भाई और पिता समेत अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.