मेरठ:उमेश पाल हत्याकांड में मेरठ से भी तलर जुड़े होने की पुष्टि हो चुकी है. क्योंकि, अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के घर में हत्याकांड के शूटर ने पनाह ली थी. बाद में जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. अब माफिया अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का एक साथ खड़े होकर एक-दूसरे से गले मिलने का फोटो भी वायरल हो रहा है.
माफिया अतीक अहमद का कनेक्शन यूं तो मेरठ में अपने जीजा की वजह से अब तक सामने आ रहा था. अतीक के जीजा के घर में शूटर को पनाह देने को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी इस बात की तस्दीक कर रहा था कि मेरठ से भी उमेशपाल हत्या के तार जुड़े हैं. अब जिले का राधना गांव भी सुर्खियों में आ गया है. राधना गांव कई बार अवैध हथियारों की वजह से चर्चाओं में रहता है. लेकिन, इस बार चर्चाओं में रहने की वजह है, यहां के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ माफिया अतीक के बेटे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को शूटर गुड्डू मुस्लिम और डॉ. अखलाक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. हालांकि, उससे एक दिन पहले ही अखलाक को पुलिस ने मेरठ से उमेश पाल हत्याकांड मामले में कनेक्शन निकलने पर उठा लिया था. अब अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद अब जिले का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है. अभी तक माना जा रहा था कि मेरठ में माफिया अतीक का कनेक्शन केवल अपने बहनोई डॉक्टर अखलाक तक ही था. लेकिन, राधना गांव के पूर्व प्रधान के बेटे के साथ अतीक के बेटे के वायरल हो रहे फोटो के बाद अब इस मामले की गहनता से पड़ताल में एसटीएफ जुट गई है. बता दें कि पूर्व ग्राम प्रधान का बेटा सद्दाम वर्तमान में एक निजी विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है.