प्रयागराज:24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक मुख्य आरोपी को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर का नाम विजय चौधरी उर्फ उस्मान है. विजय चौधरी वही शूटर बताया जा रहा है, जिसने वारदात में मौके पर पहुंचकर सबसे पहले उमेश पाल को पिस्टल से गोली मारी थी. यही नहीं उस्मान ने ही उमेश पाल के साथ संदीप निषाद नाम के सिपाही को भी पहली गोली मारी थी. वारदात में शामिल उस्मान के ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस और शूटर के बीच कौंधियारा थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मुठभेड़ हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य शूटर के रूप में उस्मान का चेहरा सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने कौंधियार और आसपास के इलाके में हफ्ते भर से घेराबंदी कर रखी थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी बढ़ाने के साथ ही गश्त शुरू कर दी. उसी दौरान उस्मान से पुलिस का सामना हो गया. इसके बाद उस्मान पुलिस को देखकर भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में विजय चौधरी गोली लगने से जख्मी हो गया. जबकि, उसका एक साथी भागने में सफल हो गया. उस्मान उर्फ विजय चौधरी कौंधियारा थाना क्षेत्र के ही अमोखर इलाके का रहने वाला है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उस्मान के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अतीक गैंग में शामिल होने के बाद मिला उस्मान नाम