प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन गैंग के शूटरों के साए में रहती थी. इसका खुलासा हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो और फोटो से हो रहा है. शनिवार को जहां अतीक गैंग के शूटर साबिर और बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु के साथ जाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, सोमवार को शाइस्ता की तस्वीर शूटर अरमान के साथ वायरल हो रही है. इसमें दो शूटर साबिर और अरमान उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे हैं. वहीं, बल्ली पंडित भी अतीक का शार्प शूटर है. इसमें से अरमान और साबिर पर इस वक्त पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है.
प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटरों के साए में रहती थी. अतीक अहमद की पत्नी ने हाल ही में कुछ महीने पहले बसपा जॉइन की थी. इसके बाद बसपा की तरफ से शाइस्ता परवीन को महापौर पद का प्रत्याशी भी घोषित किया गया था. शाइस्ता परवीन ने शहर के कुछ इलाकों में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. लेकिन, शाइस्ता के चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ साए की तरह अतीक अहमद गैंग के शूटर रहते थे. इसमें उमेश हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर शूटर साबिर और अरमान का न सिर्फ नाम सामने आया है, बल्कि साबिर के साथ जहां शाइस्ता का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो चुका है. वहीं, अरमान के साथ शाइस्ता की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाई गई बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की हैसियत किसी डॉन से कम नहीं थी. शाइस्ता की हनक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो जहां भी जाती थी, उनके साथ अतीक गैंग के शूटर साथ में जाते थे. बताया यह भी जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरमान इन दिनों शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह रहता था. अरमान उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम को बाइक पर बैठाकर ले गया था. साथ ही हेलमेट पहने हुए अरमान ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाया.
जब से शाइस्ता परवीन ने बसपा जॉइन की थी और महापौर उम्मीदवार के रूप में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने लगी थी. इस दौरान अरमान शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह रहता था. जबकि, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल राइफल वाले शूटर साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से पांच दिन पहले 19 फरवरी का है. इसमें उमेश पाल हत्याकांड में शामिल राइफल वाले शूटर साबिर के साथ ही असद के साथ ही शाइस्ता परवीन शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर उससे मिलने गई थी. शाइस्ता का ये वीडियो शनिवार की शाम को वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन के ऊपर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं, शूटर अरमान और साबिर पर पुलिस ने पांच-पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है.