दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umesh Pal murder case : शूटर गुलाम के घर पर चला बुलडाेजर, टीम ने सभी सामान निकलवाए बाहर - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के घर काे प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने जमींदोज करा दिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कार्रवाई हुई.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने शूटर के घर काे जमींदोज करा दिया
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने शूटर के घर काे जमींदोज करा दिया

By

Published : Mar 20, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 1:44 PM IST

प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच शूटर के घर काे गिराया गया.

प्रयागराज :उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम हसन के घर को सोमवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने जमींदोज करा दिया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में 3 जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन लगाई गई. 5 लाख रुपये के इनामी शूटर गुलाम शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज इलाके का रहने वाला है. रसूलाबाद चौराहे पर उसका 350 वर्ग गज से अधिक जमीन पर मकान बना हुआ था. मकान के साथ ही सड़क के हिस्से में 4 दुकानें भी थी. इन सभी काे गिरा दिया गया.

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण ) की टीम ने पहुंचकर दुकानों के ताले तुड़वाए. इसके बाद इन्हें खाली करवाया. इसके बाद घर के अंदर रखे सामानों को भी बाहर निकलवा दिया गया. पीडीए की टीम ने गुलाम के घरवालों को पहले ही नोटिस दे दिया था. शूटर गुलाम का मकान 30 फीट लंबा और 120 फीट चौड़े क्षेत्रफल में बना हुआ था. पुलिस, मजिस्ट्रेट और पीएसी जवानों की मौजूदगी में गुलाम का घर गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.

प्रयागराज में शूटर गुलाम के घर पर चला बुलडाेजर.

बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में उमेश पाल मुख्य गवाह थे. राजू पाल की हत्या साल 2015 में की गई थी. पिछले महीने उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात 2 सिपाहियों की प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल के घर के बाहर ताबड़ताेड़ फायरिंग और बम बरसा कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद समेत कई अन्य लोगों काे आराेपी बनाया गया है.

शूटर गुलाम के घर काे गिरा दिया गया.

शूटर गुलाम उमेश पाल की हत्या के दौरान दुकान में खड़ा होकर बल्ब देख रहा था. इस बीच जैसे ही उमेश पाल की गाड़ी गली के बाहर पहुंची. गुलाम ने पिस्टल से सरेआम फायरिंग की. हत्याकांड के जितने भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उन सभी में कैप लगाकर जो शूटर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था, उसकी पहचान गुलाम के रूप में हुई. गुलाम के ऊपर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी हत्याकांड से जुड़े आराेपियों काे तलाश रही है.

यह भी पढ़ें :उमेश पाल हत्याकांड में बम फटने का नया Video Viral, देखिए कैसे फैली दहशत

Last Updated : Mar 20, 2023, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details