प्रयागराज:उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के परिवार की तरफ से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करवाने की मांग की है. इसके लिए शाइस्ता ने सीएम योगी और चीफ जस्टिस को बुधवार को पत्र लिखा है. इसके साथ ही शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने, डेढ़ लाख रुपये कैश और 7 लाख की कीमत के जेवर उठा ले जाने का आरोप लगाया है. साथ ही किराए के जिस मकान में उनका परिवार रहता था, उसको बिना किसी सूचना के पुलिस और पीडीए ने ढहा दिया. इस दौरान उनकी घर गृहस्थी का सारा सामान तहस नहस कर दिया गया. घर के अंदर से साजिशन असलहों का बरामद होना दिखाया गया है.
यही नहीं शाइस्ता परवीन ने अपनी अर्जी में घर से दो नाबालिग बेटों को जबरन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. इस पूरी घटना के पीछे वो रणनीतिक साजिश किए जाने का आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि बसपा ने उन्हें महापौर का उम्मीदवार घोषित किया है. उसके बाद से शहर के कद्दावर नेता उन्हें महापौर का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सारी साजिश करवा रहे हैं. राजनीतिक रंजिश के चलते ही फर्जी तरह से उनके परिवार को फंसाने का भी आरोप लगाया गया है.