दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder: गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुलडोजर, शूटर्स को दिया था कवर - उमेश पाल हत्याकांड

Umesh Pal Murder: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर कार्रवाई तेज हो गयी है. उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी कर रहे गुड्डू मुस्लिम के घर पर आज बुलडोजर चल सकता है.

Etv Bharat
Umesh Pal Murder Case accused guddu muslim guddu muslim house demolished in prayagraj गुड्डु मुस्लिम के घर पर बुलडोजर

By

Published : Mar 3, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 12:04 PM IST

प्रयगाराज: माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के दौरान गुड्डू मुस्लिम बमबाजी कर रहा था. आज उसके घर पर बुलडोजर चल सकता है. यूपी के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे. 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

प्रयागराज में इसके पहले जफर और सफदर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल चुका है. गुड्डू मुस्लिम उमेशपाल के मर्डर के समय बमबाजी करके शूटर्स को कवर दे रहा था. इसीलिए आज गुड्डू मुस्लिम के घर पर योगी का बुलडोजर चल सकता है. कहा जा रहा है कि शूटआउट में शामिल गुलाम के घर पर भी कार्रवाई की जा सकती है. वहीं प्रयागराज की सेशंस कोर्ट ने पुलिस से अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को लेकर जवाब मांगा था. हालांकि पुलिस कोर्ट को बता चुकी है कि उनके पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. उमेशपाल हत्याकांड मामले में अभी तक शूटर्स की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

बम फेंकते दिखा था गुड्डू मुस्लिम:उमेश पाल हत्याकांड के वक्त का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला था. इसमें गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते नजर आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उमेश पाल के शूटर्स को कवर देने के लिए गुड्डू मुस्लिम ने बमबाजी की थी. उसने एक के बाद एक बम फेंके थे. इस बमबाजी का खामियाज़ा अब उसको और उसके परिवार को भुगतना होगा. पीडीए ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ प्रयागराज में चक निरातुल स्थित घर को मार्क किया था.

गुलाम घर पर भी चलेगा बुलडोजर: गुड्डू मुस्लिम के अलावा शूटआउट के वीडियो में दिखे गुलाम के मेंहदौरी वाले मकान पर बुलडोजर प्रशासन चला सकता है. गुलाम इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में कुछ खरीदने के बहाने खड़ा था. जब बदमाशों ने उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर पर फायरिंग करना शुरू की थी, तब गुलाम ने दौड़कर उमेश पाल को गोली मारी थी.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder में मोस्ट वांटेड असद ने देखा था वकील बनने का सपना, फिर...

Last Updated : Mar 3, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details