दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमेश पाल पर बम बरसाने वाले गुड्डू मुस्लिम और साबिर की संपत्ति कुर्क, दोनों हैं 5-5 लाख के इनामी - उमेश पाल हत्याकांड

Umesh Pal Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या कांड में गुड्डू मुस्लिम ने सरेआम बमबाजी करके इलाके को थर्रा दिया था, जबकि साबिर ने उस वक्त तड़ातड़ गोलियां बरसाई थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:27 AM IST

कुर्की की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार.

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पांच-पांच लाख के इनामी बदमाश बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के घर को प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया है. धूमनगंज खुल्दाबाद और करेली थाने की पुलिस और एसीपी की मौजूदगी में चकिया इलाके में स्थित उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसी तरह से पुलिस की तरफ से पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके में शूटर साबिर के मकान की भी कुर्की की गई.

गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की के बाद लगाया गया नोटिस.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्याःसाबिर पर भी उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस की तरफ से पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम दोनों ही उमेश पाल तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद 24 फरवरी से फरार चल रहे हैं. इससे पहले पुलिस ने अगस्त में कोर्ट के आदेश पर गुड्डू मुस्लिम और साबिर को भगोड़ा घोषित किया था.

कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौजूद भीड़.

गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर घोषित है 5-5 लाख का इनामःप्रयागराज पुलिस की तरफ से 24 फरवरी से लगातार फरार चल रहे 5-5 लाख के इनामी बदमाश बमबाज गुड्डू मुस्लिम औऱ उसके साथ रहे शूटर साबिर के घर पर शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की गई. कई थानों की फोर्स के साथ एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार की अगुवाई में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर को कुर्क करने के साथ ही साबिर के घर में रखे हुए सामानों को भी कुर्क किया.

गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस बल.

साबिर के घर का सामान पुलिस उठाकर ले गईःसाबिर के घर से घरेलू इस्तेमाल के सामानों को बाहर निकालकर कुर्की करते हुए ट्रक पर लादकर ले जाया गया. जिसमें सोफा सेट, डबल बेड, फ्रिज, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल समेत अन्य घरेलू इस्तेमाल के सामानों को कुर्क करते हुए जब्त करके पुलिस ले गई. जिसे न्यायालय के आदेश पर मालखाने में जमा किया जाएगा.

कुर्की की कार्रवाई से पहले मुनादी कराई गई.

पुलिस गुड्डू मुस्लिम और साबिर को कर चुकी है भगोड़ा घोषितःउमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में इससे पहले फरार आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया को पूरा किया गया था. आठ अगस्त को जनपद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुनादी की कार्रवाई को अंजाम दिया था. उस दौरान पुलिस ने पांच लाख के इनामी बदमाश गुड्डू बमबाज को भगोड़ा घोषित किया और उसके घर के आसपास पूरे इलाके में पुलिस ने मुनादी करके उसको भगोड़ा घोषित किया था.

साबिर के घर की कुर्की के दौरान सामान ले जाती पुलिस टीम.

मुनादी कराकर पुलिस ने दी थी चेतावनीःइसके साथ ही पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी थी कि कोई भी गुड्डू बमबाज को पनाह नहीं देगा. ना ही उसकी मदद करेगा. अगर पुलिस को जांच में उसके मददगारों और पनाह देने वालों के बारे में पता चलता है तो पुलिस उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी. यही नहीं उस समय पुलिस ने यह भी कहा था कि भगोड़ा घोषित होने के बाद एक महीने में वो कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं तो महीने भर के बाद पुलिस उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी.

साबिर के घर की कुर्की के दौरान सामान ले जाती पुलिस टीम.

गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल पर बरसाए थे बमः24 फरवरी को उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या के दौरान गुड्डू ने अपनी बमबाजी से पूरे इलाके को थर्रा दिया था. उमेश पाल के साथ की गई दो पुलिस वालों की हत्या के दौरान गुड्डू ने बमबाजी करके पूरी घटना को अंजाम दिलवाया था. जिसमें गुड्डू के साथ ही साबिर ने राइफल से फायरिंग करके पूरी घटना को अंजाम दिलवाने में अहम किरदार निभाया है. जिसके बाद पुलिस की तरफ से साबिर और गुड्डू के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था.

कोर्ट ने अगस्त में दिए थे कार्रवाई के आदेशःकोर्ट की तरफ से लगातार समन जारी करने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने की वजह से जनपद न्यायालय की तरफ से फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश अगस्त में दिया गया था. जिसके बाद ही पुलिस ने अगस्त में साबिर और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ मुनादी कराई और अब कुर्की की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अतीक का गुर्गा नफीस बिरयानी मुठभेड़ में घायल, 50 हजार का इनामी है

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details