प्रयागराज :उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की तरफ से अभी तक एक चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. अभी तक इस केस में 29 आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं. पुलिस की तरफ से मई में पहली चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इसके बावजूद पुलिस की जांच जारी है. इसमें एक-एक करके केस से नए नाम जुड़ते चले गए. अतीक अहमद के गैंग, परिवार और मददगारों के कुल 29 नाम सामने आ चुके हैं.
कई ने उपलब्ध करवाए हथियार :उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के गैंग से जुड़े कई लोग शामिल थे. मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज में 6 शूटर दिख रहे थे. घटना के बाद मृतक उमेश पाल के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर में 9 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. उसी नामजद एफआईआर में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ और अतीक अहमद के बेटों को आरोपी बनाया गया था. बाद में पुलिस की जांच में हत्याकांड में शामिल कई अन्य सहयोगियों और मददगारों के नाम भी सामने आए. पुलिस की चार्जशीट के अनुसार जो आरोपी बनाए गए हैं, उनमें से किसी ने हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो किसी ने वारदात के बाद शूटरों को पनाह दी. साथ ही कुछ ऐसे भी आरोपी हैं जिन्होंने हत्याकांड से पहले आर्थिक तौर पर मदद की और असलहों का इंतजाम करावाया है. उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में अतीक परिवार की महिलाओं से लेकर नाबालिग तक आरोपियों में शामिल हैं. पुलिस की विवेचना में एक एक कर सभी आरोपियों के नाम का खुलासा हो रहा है.
अतीक का पूरा परिवार है आरोपी :हत्याकांड में नामजद आरोपियों के अलावा पुलिस ने बयान और साक्ष्यों के आधार पर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच में माफिया अतीक अहमद का पूरा परिवार इस हत्याकांड में शामिल रहा है. जेल में बंद माफिया के बेटों से लेकर जेल के बाहर मौजूद नाबालिग तक तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल रहे हैं. अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ तो मुकदमे में नामजद रहे हैं. इनके अलावा अतीक के पांचों बेटों में नाम की जगह एफआईआर में अतीक के बेटों लिखा गया था. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज में अतीक का बेटा असद नजर आया था. वहीं जेल में बंद बेटे उमर और अली के साथ ही दोनों नाबालिगों बेटों का नाम विवेचना के दौरान सामने आया है. इस केस में अब अतीक अहमद के रिश्तेदार व फाइनेंसर रहे खालिद जफर का नाम भी शामिल कर लिया गया है.
उमेश पाल की हत्या से पूर्व खालिद जफर ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी और वह दोनों मुकदमों में फिलहाल फरार चल रहा है.