प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम की मां और भाई ने घर ढहाने की पुलिसिया कार्रवाई को सही करार दिया है. उनका कहना है कि पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर कर देती है तो उसे उसके किये की सजा मिल जाएगी. इसके साथ ही शूटर गुलाम के भाई और मां ने कहाकि गुलाम ने ऐसा कृत्य किया है कि अब वो उनके साथ नहीं है. परिवार वालों ने तय किया है कि गुलाम का अगर एनकाउंटर होता है तो वे शव भी नहीं लेने जाएंगे.
शूटर गुलाम के परिजन यह बोले. प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद इलाके में चौराहे के नजदीक बने मकान और मार्केट को जमींदोज कर दिया गया.दो घंटे की कार्रवाई में पीडीए ने तीन जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन की मदद से यह कार्रवाई की.ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू होने से पहले से शूटर गुलाम की मां ने कहाकि उनके बेटे ने जैसा काम किया है उसकी जो भी सजा मिले वो कम है. गुलाम के किये की वजह से आज उनको सड़क पर खड़ा होना पड़ा है. बेटे की वजह से पूरे परिवार का नाम खराब हुआ है. बूढ़ी मां ने रोती हुई आंखों से कहाकि अब पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर कर देती है तो शव को भी नहीं देखने जाएंगी.
पुलिस ने जमींदोज किया गुलाम का घर. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के भाई राहिल हसन ने कहाकि गुलाम ने बहुत बड़ा जुर्म किया है. पुलिस को उसके किये की सजा जरूर देनी चाहिए. उमेश पाल हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उसी तरह से सरकार दोषियों को सजा देगी. इसके साथ ही गुलाम के भाई राहिल हसन ने यह भी कहाकि उन्होंने भी घटना के वीडियो देखें हैं जिससे पता चल रहा है कि गुलाम भी वारदात में शामिल है और उसने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है. इसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए.
घर पर भाई के नाम का लगा बोर्ड. उसने यह भी कहाकि उसके भाई की संगत पहले भी खराब थी, जिसका नतीजा आज उसका परिवार भुगत रहा है.इसके साथ ही राहिल हसन ने यह भी कहाकि इस घटना के बाद परिवार वालों ने यह तय कर लिया है कि अब गुलाम को पुलिस मुठभेड़ में मार भी देती है तो वे उसका शव भी नहीं लेंगे.
राहिल हसन थे भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के भाई राहिल हसन इस घटना के पहले तक भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर गुलाम का नाम और वीडियो सामने आने के बाद उसके भाई राहिल हसन को भाजपा ने पद से हटा दिया. पार्टी के जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने पत्र जारी करके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को पद से हटाने के साथ ही पूरी कमेटी को भंग कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट में पुलिस को लिखा-अब तो कार्रवाई करो