दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'खालिद 'षड्यंत्र वाली बैठकों' में सुरक्षाकर्मियों के साथ नहीं जाता था' - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

उत्तरपूर्व दिल्ली के दंगों की जांच के बाद दाखिल आरोप पत्र में बताया गया है कि जेएनयू छात्र उमर खालिद 'षड्यंत्र वाली बैठकों' में अपने निजी सुरक्षा अधिकारियों को लेकर नहीं जाता था. खालिद को 2018 में उस पर हमले के एक प्रयास के बाद मुहैया कराई गयी थी.

umar khalid in charge sheet
जेएनयू छात्र उमर खालिद

By

Published : Nov 26, 2020, 2:25 AM IST

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता उमर खालिद उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के संबंध मं पुलिस की जांच के दायरे में है. ताजा घटनाक्रम में इन दंगों की जांच के बाद दाखिल चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि खालिद 'वाम और धुर वामपंथी' विचारधारा वाला व्यक्ति है जिस कारण प्रभावशाली लोगों के संपूर्ण ढांचे में वह 'शीर्ष के साथ बहुत निकट संपर्क' में है. उत्तरपूर्व दिल्ली के दंगों में खालिद की भूमिका को लेकर पुलिस द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र में यह जानकारी दी गई है.

आरोपपत्र के मुताबिक खालिद ने जनवरी के बाद से अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न स्थानों पर बैठकें कीं जहां 'चक्का जाम' और बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा करने का षड्यंत्र रचा गया.

इसमें बताया गया, 'यहां जिक्र करना जरूरी है कि आरोपी उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मुहैया कराये हैं जो नयी दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब के पास उस पर गोलीबारी के प्रयास के बाद मुहैया कराये गये. वहां वह 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' की तरफ से बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने गया था.'

इसने कहा, 'बहरहाल, इस मामले की जांच से यह बात सामने आई है कि आरोपी उमर खालिद जब षड्यंत्र के लिए अपने सहयोगियों के साथ बैठक करता था तो वह अपने पीएसओ को साथ नहीं ले जाता था.'

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया.

इसमें आरोप लगाया गया कि संगठित तरीके से षड्यंत्र आगे बढ़ा जिसमें एक समूह 'जेएनयू के मुस्लिम छात्र' का गठन हुआ.

यह 'सांप्रदायिक बीज' संशोधित नागरिकता कानून को कैबिनेट की सहमति मिलने के बाद बोया गया. इसके बाद जामिया समन्वय समिति का गठन हुआ और फिर 'दिल्ली प्रोटेस्ट सपोर्ट ग्रुप' बना जिसने 'कट्टर सांप्रदायिक एजेंडा' को 'धर्मनिरपेक्ष चेहरा' और 'नक्सली जीन' का कवच दिया.

पुलिस ने कहा कि खालिद से पूछताछ में जांच षड्यंत्र की जड़ तक पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details