लखनऊ : यूपी के सनसनीखेज अवैध धर्मांतरण (Up Religious conversion Case) के मामले में कोर्ट ने अभियुक्त उमर गौतम (Umar Gautam) और जहांगीर (Jahangir) कासमी को सात दिनों की रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया है. यह आदेश प्रभारी सीजेएम सागर सिंह ने एटीएस के विवेचना अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर दिया. उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट (conversion racket in UP) का पर्दाफाश होने के बाद जांच में कई नए खुलासे हुए हैं. एटीएस को शक है कि धर्मांतरण कराने वाले इस रैकेट को विदेशों से भी अनुदान मिलता था.
अन्य संगठनों के भी शामिल होने का शक
कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अभियुक्तों के रिमांड की यह अवधि बुधवार को सुबह 11 बजे से शुरू होकर 30 जून की सुबह तक होगी. विवेचना अधिकारी की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि मामले में न सिर्फ अन्य अपराधियों के शामिल होने बल्कि अन्य संगठनों के भी शामिल होने का शक है. लिहाजा आरोपियों से पूछताछ आवश्यक है.