दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमा भारती के बयान से BJP में हड़कंप, लोधी समुदाय से कहा- आप किसी भी पार्टी को वोट देने को स्वतंत्र - एमपी में 50 सीटों पर लोधी वोट बैंक अहम

बीजेपी में अपनी उपेक्षा से लगातार आहत चल रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नए बयान (Umabharti statement) से पार्टी के थिंक टैंक के माथे पर चिंताएं की लकीरें बढ़ना तय है. भोपाल में आयोजित लोधी समुदाय (Lodhi community in MP) के एक कार्यक्रम में उन्होंने जोर देकर कहा कि आप लोग किसी भी पार्टी को वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बीजेपी मेरा फोटो दिखाकर आप लोगों के एकमुश्त वोट लगातार ले रही है. लेकिन आगे से आप लोग सावधान रहें और अपने विवेक के आधार पर किसी भी भी पार्टी को वोट कर सकते हैं.

Lodhi vote important on 50 seats in MP
उमा भारती के बयान से BJP में हड़कंप

By

Published : Dec 28, 2022, 8:26 PM IST

भोपाल।अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमाभारती के नए बयान से पार्टी में खलबली मचने वाली है. राजधानी भोपाल में लोधी समुदाय के एक समारोह में उन्होंने कहा कि वे किसी भी पार्टी से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि वह भाजपा की वफादार सिपाही हैं और अपनी पार्टी के मंच से वोट मांगेंगी, लेकिन उनके समुदाय के लोगों को अपने हितों के आधार पर फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के मंच पर आऊंगी. आप लोगों से बीजेपी को वोट देने का आग्रह करूंगी. लेकिन आप लोग अपना वोट अपने पसंद के अनुसार ही देना. उन्होंने कहा कि मैं आपसे ये थोड़ी उम्मीद करूंगी कि आप भी पार्टी के वफादार सिपाही बन जाओ.

आप लोग राजनीतिक बंधन से मुक्त :राजधानी भोपाल में 25 दिसंबर को लोधी समुदाय के विवाह योग्य लड़के और लड़कियों के परिचयन सम्मेलन में उमाभारती ने ये बात कही. हालांकि उनका ये वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ. उमाभारती ने कहा कि हम प्रेम के बंधन में हैं लेकिन मेरी तरफ से आप राजनीतिक बंधनों से पूरी तरह मुक्त हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको कई बार इस बंधन से मुक्त कर चुकी हूं कि मेरा फोटो देखकर, भाषण सुनकर वोट नहीं दें. मैं आपको गिरवी नहीं रख सकती. मेरी सभा के बाद आपको पट्टे में लिख दिया गया है, यह मैं नहीं कर सकती.

एमपी में 50 सीटों पर लोधी वोट बैंक अहम :बता दें कि प्रदेश में करीब 50 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां लोधी वोट बैंक अहम है. इनमें से 27 में लोधी वोट बैंक हार-जीत में बेहद अहम है. लोधी समुदाय बीजेपी का सॉलिड वोटर रहा है. प्रदेश की कई विधासनभा सीटों पर लोधी समुदाय का 10 से 11 परसेंट वोट बैंक है. बीजेपी उमाभारती का नाम सामने रखकर लोधी समुदाय के वोट अब तक हासिल करती रही है. लेकिन कुछ दिनों पहले ग्वालियर के वजनदार लोधी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी से बाहर करने से ये समुदाय बीजेपी से नाराज चल रहा है.

Liquor Ban in MP खोई जमीन वापस चाहती हैं उमाभारती, लेकिन शराबबंदी का मुद्दा शिवराज सरकार ने किया हाईजैक

कांग्रेस ने तंज कसा :वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उमाभारती के संबोधन का वीडियो ट्वीट कर कहा कि लोधी समाज के लिए बड़ा संदेश है. भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के इस संदेश का स्वागत है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि उमाभारती भाजपा में अपने सिकुड़ते राजनीतिक आधार को फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रही हैं. दूसरी तरफ, भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस बिना किसी कारण के उत्साहित है. उमा जी संत हैं और ऐसी बातें करती हैं. वह भगवान राम और भाजपा के लिए भी समर्पित और वफादार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details