महोबा :भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister of Madhya Pradesh Uma Bharti) ने बीते दिनों अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी वाले यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) के ट्वीट को उनकी व्यक्तिगत राय करार दिया है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मथुरा को लेकर केशव मेरी भूमिका नहीं तय कर सकते, यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा कि यह सबकी आस्था का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि एजेंडा तय करने का काम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विहिप का है. उसी एजेंडे के अनुरूप पार्टी चलती है.
गौरतलब है कि बीते दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की बारी वाला ट्वीट किया था. इस बयान को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत कई विपक्षियों ने ऐतराज जताया था. इस बारे में जब उमा भारती से प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने इसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की निजी राय करार दिया.
उमा भारती ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर रखा. उमा भारती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सीएम योगी को चिलमजीवी वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि 2017 में भी अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ को बाबा कहकर अपमानित किया था.