दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखीमपुर हिंसा पर बोलीं उमा भारती- खून की नदी में नाव चला कर विपक्षी सत्ता हासिल करना चाहते हैं - Conspiracy against Prime Minister Narendra Modi

रामनगरी अयोध्या पहुंचीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लखीमपुर घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने कहा कि खून की नदी में नाव चला कर विपक्षी सत्ता हासिल करना चाहते हैं.

uma
uma

By

Published : Oct 6, 2021, 10:42 PM IST

अयोध्या:मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार की शाम रामनगरी अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन कर संतों से आशीर्वाद लिया. दर्शन पूजन के क्रम में उमा भारती ने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लखीमपुर में हुई घटना को एक राजनीतिक साजिश करार दिया. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग खून की नदी में अपनी राजनीति की नाव चलाते हैं.

उमा भारती ने लखीमपुर घटना को सीधे-सीधे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश बता दिया. उमा ने कहा, सबसे ज्यादा इन्टॉलरेंस का शिकार कोई पार्टी हुई है तो वह बीजेपी. सबसे ज्यादा इन्टॉलरेंस का शिकार अगर कोई हुआ है तो मोदी और योगी हुए हैं. उमा ने कहा, पूरी कोशिश हो रही है कि हिंसा और दंगे हो, जिससे बेकसूर लोग मर जाएं और खून की नदियां बहें. खून की नदियों में नाव चला कर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता सत्ता के सिंहासन तक पहुंचना चाहते हैं.

उमा भारती ने विपक्षी नेताओं को घेरा.

उमा भारती ने कहा कि सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में लखीमपुर हिंसा की जांच हो रही है तो इसके बाद अब किसी को कुछ कहना नहीं चाहिए. किसान आंदोलन खुद ही सबज्युडिस है, कोर्ट के एक आदेश के अधीन सब बंधे हुए हैं. इसलिए ऐसी स्थितियों में इसमें से राजनीति निकालने की चेष्टा करना न तो किसानों के हक में है और न ही भारत के संविधान और लोकतंत्र के हित में है.

उमा भारती ने कहा कि यह जो मिसेज वाड्रा धरने पर बैठी हुई हैं, ये इमरजेंसी भूल गईं. क्या इनको 10000 सिखों का जिंदा भूना जाना भूल गया क्या. इन्होंने भारत और पाकिस्तान का जो बंटवारा कराया, धर्म के नाम पर कराया यह भी भूल गईं क्या. महात्मा गांधी की कृषि नीति को नेहरु जी ने पलट दिया, इसको भी भूल गयी क्या. इसलिए कांग्रेस के लोगों को कृषि, किसान, लोकतंत्र, संविधान यह शब्द बोलने का अधिकार ही नहीं है. इनकी पात्रता ही नहीं है, बाकी कोई भी बोल सकता है.

पढ़ेंःलखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल-प्रियंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details