अयोध्या:मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार की शाम रामनगरी अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन कर संतों से आशीर्वाद लिया. दर्शन पूजन के क्रम में उमा भारती ने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लखीमपुर में हुई घटना को एक राजनीतिक साजिश करार दिया. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग खून की नदी में अपनी राजनीति की नाव चलाते हैं.
उमा भारती ने लखीमपुर घटना को सीधे-सीधे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश बता दिया. उमा ने कहा, सबसे ज्यादा इन्टॉलरेंस का शिकार कोई पार्टी हुई है तो वह बीजेपी. सबसे ज्यादा इन्टॉलरेंस का शिकार अगर कोई हुआ है तो मोदी और योगी हुए हैं. उमा ने कहा, पूरी कोशिश हो रही है कि हिंसा और दंगे हो, जिससे बेकसूर लोग मर जाएं और खून की नदियां बहें. खून की नदियों में नाव चला कर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता सत्ता के सिंहासन तक पहुंचना चाहते हैं.