देहरादून:हिमालय क्षेत्रों के देवालयों और मां गंगा में अगाध श्रद्धा रखने वाली बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने शुक्रवार को ट्वीट कर श्रीनगर के पास अलकनंदा पर बने श्रीनगर हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक के बाद एक ट्वीट करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वो आज हिमालय से विदा ले रही हैं लेकिन श्रीनगर से गुजरते हुए उन्होंने गंगा की जो हालत देखी है, उससे वो बेहद आहत हैं.
उभा भारती ने इसका एक वीडियो भी बनाया है, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य सरकार, जल शक्ति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उचित कारवाई के लिए भेजा है. उमा भारती ने कहा कि, उनके गंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य मां धारी देवी थीं, जो कि बदरी केदार के रास्ते में स्थित श्रीनगर के पास अलकनंदा (गंगा) के किनारे आसीन थीं. वहां पर राज्य एवं केंद्र सरकार की अनुमति से एक प्राइवेट पार्टी ने पावर प्रोजेक्ट लगाने की चेष्टा की, जिसने धारी देवी को डुबा दिया और गंगा की अविरलता खंडित हो गई.
उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय ने साल 2018 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था कि गंगा नदी की धारा किसी भी प्रोजेक्ट में खंडित नहीं होनी चाहिए और हमने उसको पर्यावरणीय प्रवाह (Ecological Flow) नाम दिया था. लेकिन आज (शुक्रवार) दोपहर को ही उन्होंने श्रीनगर में ही लगे हुए पावर प्रोजेक्ट का बेशर्म एवं निर्दय उल्लंघन देखा है. कई किलोमीटर का एक ऐसा हिस्सा दिखाई दिया जहां पानी तक नहीं था. पावर प्रोजेक्ट के पीक आवर के लिए पूरी गंगा का पानी रोककर नदी के दो टुकड़े कर दिए.