गुवाहाटी : भारतीय सेना ने सम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) में युवाओं की भर्ती के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. सेना सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर एक सुनियोजित और समन्वित अभियान में सेना की जॉयपुर बटालियन ( Joypur Battalion) ने चराईदेव जिला के सोनारी पुलिस (Sonari Police) के साथ मिलकर बीते दिन उल्फा के एक भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस अभियान में सात युवाओं को गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार नामतोला में सुरक्षा कर्मियों ने भारत-म्यांमार सीमाई क्षेत्र में उल्फा प्रशिक्षण शिविरों के लिए जाते समय युवाओं को पकड़ा. ऑपरेशन के दौरान, गोला बारूद के साथ एक पिस्टल भी बरामद किया गया.
समूह में एक कैडर भी शामिल था, जिसने 2016 में आत्मसमर्पण किया था. पकड़े गए सभी व्यक्तियों का कहना है कि उन्हें उल्फा के हैंडलरों द्वारा भर्ती किया गया था.