नई दिल्ली :असम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी ULFA फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसे लेकर गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट सामने आई है. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठन उल्फा असम, दिल्ली एनसीआर और देश के अन्य इलाकों में युवाओं की भर्ती कर उन्हें उग्रवादी ट्रेनिंग दे रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
ईटीवी भारत को मिली गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, उल्फा अपहरण के साथ ही सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. इस रिपोर्ट के बाद एक्टिव मोड में आए गृह मंत्रालय ने NIA और IB को पूरे मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं. बताया जाता है कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में उल्फा की ओर से युवाओं को उग्रवादी ट्रेनिंग दिए जाने की जानकारी भी दी गई है.