गुवाहाटी :परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने दावा किया है कि उसने असम पुलिस के जवान का अपहरण कर लिया है. उग्रवादी संगठन ने इस संबंध में मीडिया को एक वीडियो बयान भेजा है. वीडियो में जवान को दिखाया गया है. संगठन ने ये भी दावा किया है कि असम पुलिस ने संगठन को विभाजित करने और कमजोर करने के लिए कुछ युवाओं को लगाया है. कई युवाओं को संगठन में शामिल होने और बाद में संगठन की जासूसी करने के लिए भेजा गया है.
जवान का नाम संजीब सरमा बताया गया है. संजीब सरमा के वीडियो बयान में यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया है कि उसे असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संगठन में रखा था. जिसने न केवल उसे संगठन में शामिल होने में मदद की, बल्कि अगर वह मिशन में सफल होता है तो उसे एक करोड़ रुपये का भुगतान करने का भी आश्वासन दिया. बताया जाता है कि संजीब सरमा का भाई आतंकवादी हमले में मारा गया था.