दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रैमी अवॉर्ड्स में नजर आए जेलेंस्की: लगाई मदद की गुहार, दुनिया से मांगा समर्थन - ukraine russia war

64वां ग्रैमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद सितारों से अपने देश के लिए सपोर्ट मांगा. बता दें कि, यूक्रेन के बुचा शहर में सैकड़ों शव मिले हैं. अधिकारियों ने रूस पर नरसंहार का आरोप लगाया है.

1111
111

By

Published : Apr 4, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 10:31 AM IST

लास वेगास :यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ग्रैमी पुरस्कार समारोह में कलाकारों से उनके देश पर रूसी हमले की कहानी दुनियाभर में पहुंचाने की अपील की. रविवार को समारोह के दौरान जेलेंस्की का एक वीडियो संदेश जारी किया गया जिसमें उन्होंने आक्रमण की तुलना भयावह सन्नाटे से की जो यूक्रेन के लोगों के ख्वाब और उनकी जिंदगियों को समाप्त करने का खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा, हमारे संगीतकार सूट बूट पहनने के बजाए गोला बारूद से बचाने वाले कपड़े पहन रहे हैं. वे अस्पताल में घायलों के लिए गीत गा रहे हैं,उनके लिए भी गीत गा रहे हैं, जो उन्हें सुन नहीं सकते.

समारोह शुरू होने से पहले ‘द रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने अपने सहयोगी ग्लोबल सिटिजन के साथ मिल कर सोशल मीडिया में चलाए गए अभियान 'स्टैंड अप फॉर यूक्रेन' का जिक्र किया. इस अभियान का मकसद यूक्रेन के लिए चंदा इकट्ठा करना और उसकी मदद करना है. जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा,‘‘ इस सन्नाटे को अपने संगीत से भरिए. हमारी कहानी बताने के लिए इसे आज ही करिए. सोशल मीडिया नेटवर्क,टेलीविजन पर युद्ध के बारे में सच्चाई बताइए. जिस भी प्रकार से हमारी मदद कर सकते हैं,करिए और तब हमारे शहरों में शांति आएगी. जेलेंस्की के इस संदेश के बाद जॉन लेजेंड ने यूक्रेनी संगीतकार सिउज़ाना इग्लिडन और मिका न्यूटन के साथ अपना गीत "फ्री" गाया,इस दौरान उनके पीछे की स्क्रीन में युद्ध से जुड़ी तस्वीरें दिखाई जा रही थीं.

बता दें कि, जेलेंस्की का वीडियो मैसेज अवॉर्ड समारोह में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया. उन्होंने अपनी अपील में कहा, यूक्रेन की मदद कीजिए, आप जैसे भी कर सकते हैं. रूस के अपने सैनिकों को पीछे हटाने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव की बाहरी सीमा पर मिले शव बर्बरता की तरफ इशारा कर रहे हैं, क्योंकि कुछ के हाथ भी बंधे थे, तो कुछ को नजदीक से गोली मारी गई थी। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि कीव क्षेत्र के कस्बों में 410 नागरिकों के शव मिले हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र से लौटने से पहले सेना ने युद्ध अपराधों को अंजाम दिया है और वह अपने ‘‘पीछे एक भयावह मंजर छोड़ गए हैं. यूक्रेन के शहर बुचा से इन शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद यूरोपीय नेताओं ने अत्याचार की निंदा की और रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।

पढ़ें :जंग जारी है: यूक्रेन की सहायता करेगा अमेरिका, जेलेंस्की बोले- रूसी हमला नरसंहार के समान

Last Updated : Apr 4, 2022, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details