कीव : यूक्रेन पर रूस के हमले (ukraine russia crisis) के बाद तनावपूर्व हालात हैं. यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ राजनयिक रिश्ते तोड़ने की घोषणा (ukraine russia diplomatic ties broken) की है. इससे पहले युद्धग्रस्त इलाकों से आई तस्वीरों में दिखा कि सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों में आग की लपटें उठ रही हैं. कई इलाकों में धुएं का गुबार भी उठता दिखा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रूस के हमले में यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के परिसर से धुएं का गुबार उठता दिखा.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की प्रतिक्रिया के लिए कहा, नागरिकों को हथियार उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी यूक्रेन को बचाने के लिए लड़ना चाहेगा, सरकार उसे हथियार मुहैया कराएगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के 40 से सैनिकों और 10 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है. बता दें कि रूस की ओर से किए गए हमले की आशंका में यूक्रेन में सायरन की आवाज कई जगहों पर सुनाई दी. यूक्रेन की राजधानी कीव में भयाक्रांत लोग मेट्रो स्टेशन पर जमा हुए.
14 लोगों के साथ यूक्रेन का विमान क्रैश
समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि 14 लोगों को ले जा रहा यूक्रेन का सैन्य विमान कीव के निकट दुर्घटनाग्रस्त (ukraine plane crash) हो गया. बढ़ते तनाव के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोपीय देशों के इतिहास का टर्निंग प्वाइंट है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तुर्की ने रूस का समर्थन किया है. एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से कहा, यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए तुर्की यूक्रेन का साथ देगा. जानकारी के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने सुरक्षा मामलों की समिट के दौरान यह बयान दिया.