नई दिल्ली :यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन के रक्षा उद्योग समूह का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान एंटोनोव एएन-225 (मारिया ) को नुकसान पहुंचा है. विमान कीव के बाहर हवाई अड्डे पर खड़ा था, जिसे रूसी सैनिकों के हमले में नुकसान पहुंचा. इस विमान को यूक्रेन की भाषा में 'Mriya' नाम भी दिया गया, जिसका मतलब सपना होता है.
यूक्रोबोरोनप्रोम (Ukroboronprom) कंपनी के मुताबिक इस कार्गो विमान की मरम्मत की जाएगी. इस विमान का संचालन यूक्रोबोरोनप्रोम की सहायक कंपनी एंटोनोव एयरलाइन करती है. सामान्य रूप से इसमें सामान पहुंचाया जाता है.
ये विमान 1980 के दशक में डिजाइन किया गया था. जिस दौरान इसे बनाया गया, अमेरिका और रूस के बीच विवाद चरम पर था. 290 फीट से ज्यादा चौड़े डैनो वाला एंटोनोव एएन-225 दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान है. दुनियाभर के एयरशो में इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है.