नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार रात 8:30 बजे यूक्रेन मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की (PM Modi high level meeting) अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले भी यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर वे दो बार हाईलेवल मीटिंग कर चुके हैं.
PM Modi high-level meeting: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग - war between Russia and Ukraine
रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (war between Russia and Ukraine) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार शाम 8:30 बजे फिर हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री यूक्रेन संकट पर यह तीसरी हाईलेवल मीटिंग है. जिसमें ताजा घटनाक्रम से उपजे वैश्विक हालात पर चर्चा होगी.
![PM Modi high-level meeting: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग Ukraine Russia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14619079-305-14619079-1646232471411.jpg)
पीएम मोदी की मीटिंग
रूस ने भारतीयों के लिए 6 घंटे का समय दिया
भारत के अनुरोध के बाद रूस ने सुरक्षित मार्ग का प्रस्ताव पर दिया है. रूस ने केवल छह घंटे के टाइम स्लाट पर सहमति दी है. हालांकि सभी भारतीयों के लिए समय रहते यूक्रेन खाली करना कठिन लग रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी पैराट्रूपर्स खारकीव में तीन या चार अलग-अलग स्थानों पर उतरे हैं और इन एन्क्लेवों के नियंत्रण में हैं. भारतीयों के लिए अगला सबसे अच्छा दांव इन क्षेत्रों में जाना होगा, जहां वे अपेक्षाकृत सुरक्षित हो सकते हैं.