नई दिल्ली:यूक्रेन और रूस के बीच गहराते संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित (Indian Air Force to join the evacuation efforts) करने को लेकर आज (मंगलवार को) भारतीय वायु सेना से निकासी प्रयासों में शामिल होने का आह्वान किया. सूत्रों के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना (IAF) से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को उस देश के खिलाफ रूसी सैन्य हमले के कारण निकालने के लिए कहा है.
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों के निकासी के प्रयासों को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायु सेना को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने के लिए कहा है. वायु सेना के हवाई जहाज़ों के जुड़ने से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया तेज होगी और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी. साथ ही साथ, भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंचेगी. भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं.