दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ukraine russia conflict : जेलेंस्की ने तत्काल सीजफायर की मांग की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच तत्काल युद्धविराम की मांग की है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है.

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की

By

Published : Feb 28, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 4:49 PM IST

कीव / मॉस्को :यूक्रेन में रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई (Russia attacks ukraine) के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने तत्काल सीजफायर की मांग की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, वह तत्काल संघर्ष विराम की मांग करता है. जेलेंस्की ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति भवन) यूक्रेन में जारी युद्ध से क्या चाहता है. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक रूस वार्ता से क्या चाहता है.

रूस ने भी चेतावनी दी
इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में रूस की ओर से चेतावनी दिए जाने की बात भी सामने आई है. रूस ने यूक्रेन के लोगों को दूसरी जगहों पर जाने की चेतावनी दी है. इसी बीच लातविया की संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर लातविया के नागरिक यूक्रेन में युद्ध में शामिल होना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं.

इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ में तत्काल सदस्यता की मांग की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन रूस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के इच्छुक सैन्य अनुभव वाले कैदियों को रिहा करेगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, रूसी सैनिकों को अपनाी जान बचाकर भाग जाना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट में जेलेंस्की के हवाले से कहा गया, अपना जीवन बचाओ और यूक्रेन छोड़ो (Save your lives and leave).

पुतिन के रक्षा मंत्री का दावा- कीव पर रूसी सेना का कब्जा
यूक्रेन में विनाशकारी युद्ध के पांचवें दिन रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने एक टेलीविज़न संबोधन में कहा, नागरिकों को यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि रूस की सेना ने यूक्रेन की हवाई सीमा पर कब्जा कर लिया है.

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War : बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता जारी

नाटो ने यूक्रेन की सराहना की
गौरतलब है कि पश्चिमी देश रूस पर लगातार कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं. नाटो के सदस्य देशों ने यूक्रेन को वायु-रक्षा मिसाइल और टैंक-रोधी हथियार प्रदान करके अपना समर्थन दिखाया है. ताजा घटनाक्रम में नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सोमवार को ट्वीट किया, उन्होंने यूक्रेन की राष्ट्रपति से बात की है. उन्होंने यूक्रेन के लोगों और सशस्त्र बलों की बहादुरी के लिए उनकी सराहना की.

Last Updated : Feb 28, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details