कीव / मॉस्को :यूक्रेन में रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई (Russia attacks ukraine) के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने तत्काल सीजफायर की मांग की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, वह तत्काल संघर्ष विराम की मांग करता है. जेलेंस्की ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति भवन) यूक्रेन में जारी युद्ध से क्या चाहता है. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक रूस वार्ता से क्या चाहता है.
रूस ने भी चेतावनी दी
इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में रूस की ओर से चेतावनी दिए जाने की बात भी सामने आई है. रूस ने यूक्रेन के लोगों को दूसरी जगहों पर जाने की चेतावनी दी है. इसी बीच लातविया की संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर लातविया के नागरिक यूक्रेन में युद्ध में शामिल होना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं.
इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ में तत्काल सदस्यता की मांग की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन रूस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के इच्छुक सैन्य अनुभव वाले कैदियों को रिहा करेगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, रूसी सैनिकों को अपनाी जान बचाकर भाग जाना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट में जेलेंस्की के हवाले से कहा गया, अपना जीवन बचाओ और यूक्रेन छोड़ो (Save your lives and leave).