नई दिल्ली :संसद में यूक्रेन संकट पर चर्चा का जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच टकराव के संबंध में वे किसी भी प्रकार के राजनीतिकरण के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय रणनीति क्या होनी चाहिए, इस पर भारत चार बिंदुओं को स्पष्ट करना चाहता है. उन्होंने कहा, 'भारत का रुख राष्ट्रीय विश्वास एवं मूल्यों, राष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय रणनीति के तहत निर्देशित है. हम मानते हैं कि हिंसा एवं निर्दोष लोगों के जीवन की कीमत पर कोई समाधान नहीं निकल सकता. संवाद और कूटनीति ही एकमात्र उपाय है.'
विदेश मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने रूस के विदेश मंत्री लावारोव के भारत दौरे के दौरान भारत ने अपने रूख से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भारत संघर्ष के पूरी तरह से खिलाफ है और तत्काल हिंसा समाप्त करने के पक्ष में हैं तथा इस मुद्दे पर उसने कोई पक्ष चुना है तो वह शांति का पक्ष है. उन्होंने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थितियों में हमारा मानना है कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों तथा सभी की क्षेत्रीय अखंडता एवं सम्प्रभुता का सम्मान करना चाहिए.
तेल की कीमतें चिंताजनक, विकल्प तलाश रही सरकार : जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन के डिप्टी पीएम ने भारत से अतिरिक्त दवाओं की मदद मांगी है, भारत जल्द ही दवाओं को भेजेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस टकराव का भारत की अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम असर हो, इस दिशा में प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि बासमती चावल, चीनी और गेहूं के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. दवाओं का निर्यात भी उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न और अन्य सामान की वैश्विक मांग के संबंध में भारत सक्रियता से काम कर रहा है. उहोंने बताया कि भारत खाने के तेल के विकल्प तलाश रहा है. वैश्विक बाजार में मौजूद विकल्पों पर सरकार लगातार विचार कर रही है. बकौल विदेश मंत्री, यूक्रेन की स्थिति का भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर भी असर पड़ रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद संभाली कमान : विदेश मंत्री ने चर्चा में कुछ विपक्षी सदस्यों की टिप्पणियों के परोक्ष संदर्भ में यह भी कहा कि यूक्रेन की स्थिति के संबंध में भारत के कदमों को राजनीतिक रंग देने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है. विदेश मंत्री ने कहा, 'हम ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति स्तर से लेकर हर स्तर पर संवाद किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं बात की. उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा पर आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को हमारा यही संदेश था कि भारत शांति के लिए कोई भी मदद दे सकता है तो इसके लिये तैयार है.