धारवाड़ (कर्नाटक): यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Karnataka student Naveen Shekarappa) के शव को वापस लाने के सवाल पर कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेलाड (Karnataka BJP MLA Arvind Bellad) ने गुरुवार को कहा कि शव की जगह और छात्रों को वापस लाया जा सकता है. बेलाड ने कहा, 'विमान में एक शव के लिए जरूरी जगह में आठ लोगों को समायोजित किया जा सकता है और उन्हें वापस लाया जा सकता है.'
पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार मृतक नवीन के शव को यूक्रेन से वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. वहां युद्ध चल रहा है. जो जिंदा हैं, उन्हें तो वापस लाना मुश्किल हो रहा है, शव को लाना तो बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद विदेश मंत्रालय एमबीबीएस छात्र नवीन के शव को वापस लाने की कोशिश कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मामले का विशेष ध्यान रख रहे हैं.
बेलाड ने कहा कि जो लोग यूक्रेन में हैं, वे काफी दबाव में हैं. यदि वे रोमानिया चले जाएं, तो वहां सुरक्षित रहेंगे. हमारे देश की सरकार ने वहां छात्रों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि वहां से लोगों को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा. उन्होंने सवाल किया कि भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने बड़ी संख्या में यूक्रेन क्यों जा रहे हैं? इसका कारण यहां पर होने वाला भारी भरकम खर्च है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) है, जो एक निजी संस्थान है. वे एमबीबीएस सीटों के लिए कृत्रिम मांग पैदा कर रहे हैं.'