कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह सरकार की आलोचना नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा कि खासकर विदेश नीति के मामले में पूरा भारत एक है. सीएम ममता ने कहा, कभी-कभी उन्होंने देखा है कि बाहरी मामले भी मायने रखते हैं. उन्होंने कहा कि समन्वय में कुछ अंतर और राजनीतिक गतिविधियों के कारण, हम पिछड़ रहे हैं और हमारे छात्र वहीं फंस गए हैं.
कर्नाटक के एक छात्र नवीन की यूक्रेन में मौत पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोई मर गया, कोई इधर-उधर भाग रहा है. कोई बंकरों में इंतजार कर रहा है, कोई रोमानिया में इंतजार कर रहा है, किसी को खाना नहीं मिल रहा है. वे भोजन की तलाश करते हुए मारे जाते हैं. जब सरकार को यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में पता था, तो वे छात्रों को पहले स्वदेश क्यों नहीं लाए ?