दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन संकट : भारतीय वायु सेना के तीन विमान 629 भारतीयों को लेकर हिंडन एयरबेस पर उतरा - भारतीय वायु सेना के तीन विमान में 629 भारतीय

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 629 भारतीयों को लेकर आज (शनिवार) सुबह हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे (Three Indian Air Force planes arrived in hindon airbase).

Ukraine Crisis: Three Indian Air Force planes arrived in Delhi carrying 629 Indians
भारतीय वायु सेना के तीन विमान 629 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचे

By

Published : Mar 5, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 12:33 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 629 भारतीयों को लेकर आज (शनिवार) सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे (Three Indian Air Force planes arrived in Delhi). वायुसेना ने यह जानकारी दी. दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है.

भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, 'यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक वायु सेना की 10 विशेष उड़ानों के जरिए 2,056 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. इसके अलावा यूक्रेन के पड़ोसी देशों को 26 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गयी है.''

ये भी पढ़ें-रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी: तुर्की ने की मध्यस्थता की कोशिश- UNSC में हुई इमरजेंसी मीटिंग

बयान में कहा गया है कि भारतीयों को वापस लाने के लिए आईएएफ के तीन सी-17 मालवाहक विमान शुक्रवार को हिंडन वायु सैनिक अड्डे से रवाना हुए थे, जो 629 भारतीय नागरिकों को लेकर शनिवार की सुबह वापस लौटे. इसमें कहा गया है, 'वायु सेना के ये विमान रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से इन भारतीयों को लेकर लौटे हैं. इन विमानों के जरिये भारत की ओर से इन देशों को 16.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गयी.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 5, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details