नई दिल्ली :एअर इंडिया की फ्लाइट AI-1942 बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रू मेंबर्स की हौसला अफजाई की. बता दें कि यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच एअर इंडिया की विशेष चार्टर उड़ान संचालित की जा रही है. इन विमानों की मदद से भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने इसे ऑपरेशन गंगा का नाम दिया है. ऑपरेशन गंगा के तहत एअर इंडिया की फ्लाइट AI-1942 के पायलट-इन-कमांड कैप्टन अचिंत भारद्वाज (Captain Achint Bhardwaj) रहे. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में पैदा हुए मुश्किल हालात के बीच भारत के लोगों की स्वदेश वापसी के दौरान पाकिस्तान सहित सभी हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से समर्थन मिला.
बता दें कि रोमानिया से उड़ा एअर इंडिया का विमान रविवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. एअर इंडिया के इस विशेष विमान में चालक दल के दो दर्जन से अधिक सदस्य सवार थे. उड़ान के लिए पांच पायलट, 14 केबिन क्रू, तीन विमान इंजीनियर और दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.
पाकिस्तान ने बिना पूछे रास्ता दिया, समय बचा
दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एअर इंडिया के पायलट ने एएनआई से कहा, दिलचस्प बात है कि रोमानिया से वापस दिल्ली तक का सफर उन्होंने तेहरान और पाकिस्तान होते हुए पूरा किया. उन्होंने बताया कि रोमानिया के बुखारेस्ट से भारत पहुंचने तक सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी नेटवर्क) से हमें अच्छा समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भी बिना कारण पूछे हमें सीधा मार्ग दिया. इससे हमारा समय बचा.
कैप्टन अचिंत भारद्वाज ने चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, यह एक अच्छा समन्वित प्रयास था. उन्हें (भारतीय छात्रों) देश में वापस लाना हमारे लिए विशेष है. हमें इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की खुशी है. बकौल कैप्टन अचिंत, हम रोमानिया मार्ग पर उड़ान नहीं भरते. आमतौर पर यूरोप जाने के दौरान विमान रोमानिया के ऊपर से उड़ान भरते हैं, लेकिन ऑपरेशन गंगा के दौरान एटीसी और सरकार के साथ अच्छा समन्वय बना और विमान बिना किसी अवरोध के भारत पहुंच गया.