कीव:कीव में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने यूक्रेन में जारी तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए एडवाइजरी (Indian Embassy issues advisory) जारी की है. जिसमें अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. भारतीयों के लिए जारी यात्रा सलाह में कहा गया है कि यूक्रेन में तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.
भारतीय दूतावास की ओर जारी बयान में कहा गया है कि यात्रा के लिए व्यवस्थित और समय पर प्रस्थान के लिए वाणिज्यिक और चार्टर उड़ानें उपलब्ध हैं. एडवाइजरी में भारतीय छात्रों को भारत वापस जाने के लिए संबंधित व्यक्तियों से संपर्क करने के लिए कहा गया है.
जानकारी के अनुसार यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाने करने गए छात्र हैं. इन लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इसी बीच नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत और यूक्रेन की बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है.