संयुक्त राष्ट्र : रूस-यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय 'शांतिपूर्ण और रचनात्मक कूटनीति' की जरूरत है और वह इस मामले में सभी संबंधित पक्षों के संपर्क में है. साथ ही भारत ने रेखांकित किया कि यूक्रेन में 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
रूस की अध्यक्षता में यूक्रेन की स्थिति पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (UN Ambassador T S Tirumurti) ने कहा कि नई दिल्ली की रुचि एक ऐसा समाधान खोजने में है, जिसके जरिये तनाव में तत्काल कमी लाई जा सके.