दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन संकट : 400 भारतीयों को आज स्वदेश वापस लाया जाएगा - रूस यूक्रेन संकट

'ऑपरेशन गंगा' के तहत आज ( मंगलवार को ) रोमानिया के नागरिक विमान सुसेवा की उड़ानों से 400 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाए जाने की संभावना है.

Ukraine crisis: 400 Indians to be brought back home on Tuesday
यूक्रेन संकट : 400 भारतीयों को आज स्वदेश वापस लाया जाएगा

By

Published : Mar 8, 2022, 8:00 AM IST

नई दिल्ली: 'ऑपरेशन गंगा' के तहत आज ( मंगलवार को ) रोमानिया के नागरिक विमान सुसेवा की उड़ानों से 400 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाए जाने की संभावना है. केंद्र सरकार ने उन भारतीयों को निकालने के लिए एक एयरलिफ्ट अभियान शुरू किया है, जो युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरण लिए हुए हैं.
केंद्र ने नागरिकों को वापस लाने के लिए कई विशेष चार्टर के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की उड़ानें भी तैनात की हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक बयान में कहा, 'कल सुसेवा की दो विशेष नागरिक उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है, जिससे 400 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जा सकेगा.'

'भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत, यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सात विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा आज 1,314 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है. इसके साथ 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से 17,400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है.' बयान के मुताबिक, सोमवार को चार विशेष नागरिक उड़ानें नई दिल्ली में उतरीं, जबकि दो मुंबई पहुंचीं. एक उड़ान देर शाम को आने की उम्मीद है. बुडापेस्ट से पांच उड़ानें और बुखारेस्ट और सुसेवा से एक-एक उड़ानें आई हैं.

ये भी पढ़ें- सीजफायर की घोषणा- रूस-यूक्रेन की बैठक में नहीं निकला कोई नतीजा, कई इलाकों में युद्ध जारी

इसके अलावा, बयान में कहा गया है कि 73 विशेष नागरिक उड़ानों से भारतीयों की संख्या 15,206 हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, 201 भारतीयों के साथ एक सी-17 आईएएफ उड़ान सोमवार शाम को आने की उम्मीद है. भारतीय वायुसेना ने पहले 'ऑपरेशन गंगा' के हिस्से के रूप में 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भेजी थीं.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details