दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीजीआईएमईआर के 70 फीसदी नमूनों में कोविड 19 का ब्रिटिश स्वरूप - पीजीआईएमईआर

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चंडीगढ़ में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच सामने आया है कि पीजीआईएमईआर ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को जो 60 नमूने भेजे थे उनमें 70 प्रतिशत में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया.

कोविड 19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया
कोविड 19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया

By

Published : Apr 16, 2021, 2:41 AM IST

चंडीगढ़ : पीजीआईएमईआर ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को भेजे गए 60 नमूनों में से 70 प्रतिशत में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया. स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (पीजीआईएमईआर) के निदेशक जगत राम ने यहां एक बयान में कहा, 'कोविड-19 के सत्तर प्रतिशत नमूनों में ब्रिटिश स्वरूप पाए गए और 20 प्रतिशत नमूनों में 681 एच प्रकार के वायरस पाए गए. उन्होंने कहा कि अधिकांश नमूने चंडीगढ़ के थे.

उन्होंने कहा कि पीजीआईएमईआर के विषाणु विज्ञान विभाग ने मार्च में नई दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को कोविड-19 के 60 संक्रमित पाए गए नमूने भेजे थे.

पढ़ें- गुजरात में कोविड-19 की 'सुनामी' क्योंकि राज्य ने अदालत और केंद्र की नहीं सुनी : अदालत

निदेशक ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों और गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी. उन्होंने प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details